रोटरी क्लब पटना सिटी ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया ।
गरीबों के बीच मुफ्त चिकित्सकीय जांच व उपचार करना एक सराहनीय कदम है, इसी को लेकर रोटरी क्लब पटना सिटी ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ते हुए रविवार को कंगणघाट क्षेत्र में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
का आयोजन किया. इस जांच शिविर में सैकड़ों की संख्या में आए मरीजों का नेत्र जांच किया गया और उनको नेत्र से संबंधित जानकारी दी गई. लोगों को आंखों की दवा के अल्लबे चश्मा भी मुफ्त दिया गया । अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जूली भार्गव, रुचि अरोड़ा, रवि भार्गव, पंकज सिंह, रवि शंकरप्रीत, राजेश बल्लवभ सहित अन्य लोग सक्रिय थे।
का आयोजन किया. इस जांच शिविर में सैकड़ों की संख्या में आए मरीजों का नेत्र जांच किया गया और उनको नेत्र से संबंधित जानकारी दी गई. लोगों को आंखों की दवा के अल्लबे चश्मा भी मुफ्त दिया गया । अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जूली भार्गव, रुचि अरोड़ा, रवि भार्गव, पंकज सिंह, रवि शंकरप्रीत, राजेश बल्लवभ सहित अन्य लोग सक्रिय थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें