बिधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा ने शपथ लेने के पूर्व पत्नी सुमन मिश्रा के साथ पटना सिटी की ऐतिहासिक मंदिरों व गुरूद्वारा का दर्शन किया।

पटना । पटना महानगर जिला काँग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष/प्रवक्ता राकेश कपूर  ने आज बताया कि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट व नव निर्वाचित बिहार के बिधान पार्षद  प्रेम चन्द्र मिश्रा ने शपथ लेने के पूर्व पत्नी सुमन मिश्रा के साथ पटना सिटी की ऐतिहासिक मंदिरों व गुरूद्वारा का दर्शन कर
प्रदेश की खुशहाली-तरक्की,अमन चैन व भाईचारा की प्रार्थना कर आशीर्वाद मांगा! मंत्रोंचार के साथ पूजा अर्चना वड़ी पटन देवी मंदिर में महंत विजय गिरी, शीतला मंदिर-अगमकूआँ में पंकज पुजारी,छोटी पटन देवी मंदिर में बाबा विवेक द्विवेदी,कालीमंदिर-काली स्थान में पुजारी शशि कान्त मिश्रा ने दोनों को कराई!तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जी व गुर वाललीला में दर्शन कर मथ्था टेका!तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी स०श्याम सिंह ने दोनों को सरोपा प्रदान कर गुरू घर का आशीर्वाद दिया!
  इस अवसर पर काँग्रेस के विनोद अवस्थी ,हरेन्द्र प्रताप सिंह,स०जगजीत सिंह,शरीफ अहमद रंगरेज,मनोज मेहता,संतोष द्विवेदी ,मुकेश चतुर्वेदी और अशोक यादव साथ थें!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गरीब महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा

रमज़ान के महीने में बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो ने किया रोडजाम और जमकर प्रदर्शन !!!