संदेश

किसानों के बीच किसान चौपाल सामूहिक भोज के साथ सम्पन्न हुआ आयोजन

चित्र
पटना । "केंद्र सरकार की योजनाओं से किसानों की बढ़ेगी आय " कृषि मंत्रालय,बिहार सरकार द्वारा आयोजित पिताम्बरपुर पंचायत में सैकड़ो किसानों के बीच किसान चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जैविक खाद के उपयोग से  फसल की उदपादकता,गुणवत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण बनी रहेगी है।केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लाभकारी योजना-नीम कोटिंग खाद,स्वायल हेल्थ कार्ड,मेड़ पर पेड़,जल संचय,गौकुल धाम योजना,पशुपालन मत्स्य पालन,ग्रीन ऑपरेशन,योजना की जानकारी दी।और उन्होंने कहा कि अब इन योजनाओं के साथ साथ,ऋण के लिए कम ब्याज पर बैंकों से लाभ उठाएं।  विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार यादव,सहायक निदेशक( उद्यान) ने बताया कि खेत मे बागवानी ,फलदार बृक्षरोपन कर न सिर्फ मिट्टी बचेगी बल्कि किसानो की आय बढ़ेगी। आयोजन में जिला परिषद् सुधीर यादव,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव,प्रदीप पांडेय,अद्यक्षय ग्रामीण किसान मोर्च,पार्षद प्रतिनिधि मनोज चौधरी,श्रीकांत प्रसाद,रत्नेश कुमार,सुधीर कुमार, सभी कृषि समन्वयक,किसान सलाहकार विनोद कुमार,रामानुज क

"मगध की आवाज" के रजत जयन्ती समारोह मे प्रतिभाओ का हुआ सम्मान ।

चित्र
पत्रकार, साहित्यकार, कलाकार, सांस्कृतिक कर्मीयो को सम्मान से नवाजा गया । मगही भाषी फिल्म "विधना नाच नचाबे" के कलाकारो का भी हुआ सम्मान।      दस्तक प्रभात प्रतिनिधि नवादा के टाउन हॉल मे, "मगध की आवाज" के रजत जयन्ती के मोके पर, आयोजित सम्मान समारोह मे  पत्रकारो, कलाकारो, सांस्कृतिक कर्मीयो को सम्मानित किया गया। "मगध की आवाज" की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता, जिला सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के अधिकारी परिमल कुमार ने की।    इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक, राजेन्द्र पाण्डेय ने कार्यक्रम को, संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 25 साल पहले "मगध की आवाज" की शुरुआत की थी,और उन्हे पत्रकारिता धर्म का पालन करने मे नवादा के साथ मगध के लोगो ने भरपूर सहयोग दिया है, इसी सहयोग का पच्चीस साल के पूरे होने पर रजत जयंती समारोह के मौके पर पत्रकार, कलाकार, साहित्यकार और सांस्कृतिक कर्मीयो के योगदान का सम्मान करते हम गौरान्वित महसूस कर रहे है।     इस मौके पर उन्होंने पटना से आमंत्रण स्वीकार कर, सम्मान समारोह मे पहुंचे, मगही भाषा के साहित्यकार,कथा

जोकीहाट के राजद उम्मीदवार पर पटाखे और मिढाई बटी ।

चित्र
आज जोकीहाट के राजद उम्मीदवार मो सहनबाज आलम जी के जीत के खुशी में पटना साहिब विधान सभा मे पटाखे और मिढाई एक दूसरे को खिला कर खुशी मनाया गया इस कार्यक्रम में राजद प्रतियासी श्री संतोष मेहता जी,मो जाबेद आलम जी ,श्री बलराम चौधरी जी,श्री धर्मेन्द्र मुन्ना जी,अजीत सिंह कुशवाहा,सानु ,साहिन,नदीम,भूषण माली,हिदायत अहमद इत्यादि सभी कार्यकर्ता सामिल हुये

किसान मोर्चा ने लगायी चौपाल, बताया जैविक खेती का महत्व

चित्र
पटना सिटी । केंद्र की एनडीए सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा की ओर से बाली पंचायत के सिहोरा गांव में आयोजित किसान चौपाल में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने कहा कि आजादी के 70 साल में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा और इसे पूरा करने के लिए  उन्होंने  एकसाथ कई कार्यक्रम सफलतापूर्वक लागू भी किये।  अब तक 12. 5 करोड़ किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिये जा चुके हैं, जिससे उन्हें मिट्टी के अनुसार फसल उगा कर अधिक लाभ कमाने में सहायता मिल रही है।  उन्होंने जैविक खेती के फायदे बताये और कहा कि एनडीए सरकार जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है। संजीव यादव ने कहा कि  अब सरकार कृषि लागत का डेढ़ गुना तक समर्थन मूल्य दे रही है और  फसल बीमा का लाभ उठाने की शर्तें भी बहुत आसान कर दी गई है। बिहार में 80 फीसद लोग किसानी पर निर्भर हैं, इसलिए सरकार की नीतियों का लाभ सबसे ज्यादा बिहार के किसानों को हो रहा है। किसान चौपाल के अवसर पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण रक्षा का संकल्प लेते हुए फलदार व ृ क्षों के पौधे लगाये । कार्यक्रम की अध्

जदयू अपनी जमीन तलाश रहा-ई.अजय

चित्र
 पटना । हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.अजय यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के राजस्थान दौडे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि बिहार मे अपने खिसकते और दडकते जनाधार को देखते हुए जदयू देश के दूसरे राज्यों मे जमीन तलाश रही है।पर अब तक के परिणाम तो जदयू के लिये निराशाजनक हीं रही है।अभी हाल में कर्नाटक,मे हुये विधानसभा चुनाव 222 मे जदयू सिर्फ 28 बिधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लडी थी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सहित बिहार सरकार के मंत्रियों और पार्टी नेताओं ने जबरदस्त प्रचार एवम जीत का दावा किया था।बडबोले जदयू के तोपची प्रवक्ताओं और इनके राष्ट्रीय नेताओं द्वारा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की राष्ट्रीय छवि एवम प्रधानमंत्री मेटेरियल के संभावनाओं के दावे किये जाने लगे।हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(से)पार्टी का महागठबंधन में आ जाने के बाद से ही एनडीए से टीडीपी,जेडीएस,  बीएसपी,रालोद सभी एक एक कर छोड़ दिया।बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवम जीतन राम मांझी जी की लोकप्रियता भी राष्ट्रीय स्तर पर बढती जा रही है। इससे जदयू नेतृत्व हीन भावना का शिकार बन चुकी है।देश मे जितने भी उपचुनाव लोकसभा एव

बाहन चैकिंग के दौरान हुंडई गाड़ी से पचास लीटर महुआ शराब बरामद

चित्र
मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के अखलेश नगर तिरमुहानी के पास मेहंदीगंज थानाध्यक्ष राम शंकर के नेतृत्व में बाहन चैकिंग के दौरान हुंडई गाड़ी से पचास लीटर महुआ शराब बरामद ।पुलिस को देख गाड़ी ड्राइवर गाड़ी छोड़ भागा, पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुटी।

सड़क जाम आगजनी और हंगामा !!!

चित्र
पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के दुरूखीगली इलाके से बीते 22 मई से रहस्मय ढंग से गायब युवती हिना का अब तक कोई सुराग न मिलने से परिजनों में आक्रोश देखा गया ! बही आक्रोशित परिजनो ने सेल टैक्स ऑफिस के पास अशोक राजपथ पर आग जनी कर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया औऱ पुलिस के खिलाफ जम कर नारे बाजी की ! परिजनों की माने तो एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस युवती (हिना )को खोजने में नाकाम रही है , जबकि हिना के गायव होने पर पुलिस ने दो दिनों में उसे सकुशल बरामद करने का बादा किया था ! पुलिस हिना को खोजने में पूरी लापरवाही बरत रही है ! गौर तलब है की दिल्ली की रहने वाली हिना रमजान के मौके पर अपने घर पटना सिटी के खाजेकला आई थी और बीते 22 मई को पास के ही लाला टोली इलाके में गई और बहा से रहस्मय ढंग से गई थी !