"मगध की आवाज" के रजत जयन्ती समारोह मे प्रतिभाओ का हुआ सम्मान ।





पत्रकार, साहित्यकार, कलाकार, सांस्कृतिक कर्मीयो को सम्मान से
नवाजा गया ।

मगही भाषी फिल्म "विधना नाच नचाबे" के कलाकारो का भी हुआ सम्मान।
     दस्तक प्रभात प्रतिनिधि
नवादा के टाउन हॉल मे, "मगध की आवाज" के रजत जयन्ती के मोके पर, आयोजित सम्मान समारोह मे  पत्रकारो, कलाकारो, सांस्कृतिक कर्मीयो को सम्मानित किया गया।
"मगध की आवाज" की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता, जिला सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के अधिकारी परिमल कुमार ने की।
   इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक, राजेन्द्र पाण्डेय ने कार्यक्रम को, संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 25 साल पहले "मगध की आवाज" की शुरुआत की थी,और उन्हे पत्रकारिता धर्म का पालन करने मे नवादा के साथ मगध के लोगो ने भरपूर सहयोग दिया है, इसी सहयोग का पच्चीस साल के पूरे होने पर रजत जयंती समारोह के मौके पर पत्रकार, कलाकार, साहित्यकार और सांस्कृतिक कर्मीयो के योगदान का सम्मान करते हम गौरान्वित महसूस कर रहे है।
    इस मौके पर उन्होंने पटना से आमंत्रण स्वीकार कर, सम्मान समारोह मे पहुंचे, मगही भाषा के साहित्यकार,कथाकार,मगही भाषा विकास को समर्पित,मगही भाषा मे बनी फिल्म "विधना नाच नचाबे" के निर्माता, निर्देशक ,कथाकार,गीतकार,कलाकार,साहित्यकार,वरिष्ठ पत्रकार,और पटना से प्रकाशित "दस्तक प्रभात" समाचार-पत्र के संपादक प्रभात वर्मा के साथ पहुंचे फिल्म के मुख्य कलाकारो का स्वागत किया और मातृभाषा मगही के विकास मे योगदान की चर्चा की।
    इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी रामरतन प्रसाद सिंह "रत्नाकर" ने  पत्र पत्रिकाओ और पत्रकारिता मे पत्रकारो के योगदान की विस्तार से चर्चा करते हुए, कहा कि देश की आजादी से लेकर तमाम तरह के परिवर्तनो मे, पत्रकारो का योगदान सराहनीय रहा है, खासकर आंचलिक पत्र पत्रिका समाज के काफी नजदीक रही है।उन्होंने मगध की आवाज की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस पत्रिका ने अपने कर्तव्यो का निर्वहन पूरी सजगता के साथ शिद्दत से कर रही है।
      इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह मे पटना से पधारे  दस्तक प्रभात समाचार-पत्र के संपादक और मगही भाषा की फिल्म के निर्माता ,निर्देशक प्रभात वर्मा ने अपने सम्बोधन मे मंचासीन पदाधिकारियो, साहित्यकारो, पत्रकारो, विद्वानो, मगध की आवाज और मगहिया जिला नवादा की धरती को नमन करते कहा कि मगही विकास के उनके संकल्प को सम्मानित किया जाना गौरवान्वित महसूस करा रहा है, जिसका श्रेय मगध की आवाज के सर्वेसर्वा राजेन्द्र पाण्डेय जी को जाता है,श्री वर्मा ने अपनी मातृभाषा मगही के विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन की सारी कमाई लगा कर फिल्म "विधना नाच नचाबे" का निर्माण मगही भाषियो के चिर प्रतीक्षित दर्शन, मांग को पूरा करने के लिए किया है,जो दर्शको की अपेक्षा पर खड़ा उतरा है। हाॅल मे उपस्थित दर्शक श्रोताओ के गड-गडाहट के बीच फिल्म के कथासार और गीतो को भी उद्धत करते हुए समारोह मे शिरकत के लिए पूज्यवर राम रतन प्रसाद "रत्नाकर", भाई नरेंद्र प्रसाद सिंह, बहन वीणा मिश्रा के साथ भाई राजेन्द्र पाण्डेय जी के प्रति भी अपना विशेष आभार व्यक्त किया।
    इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते प्रो0 मनू जी राव ने कहा कि आंचलिक पत्र पत्रिकाओ का प्रकाशन कठिन कार्य होता है,इस क्षेत्र मे काम करने वाले लोगो की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम होगी। उन्होंने मगध की आवाज के प्रकाशन के लिए इसके प्रकाशक राजेन्द्र पाण्डेय की सराहना की।
       इस अवसर पर प्रो0 बच्चन कुमार पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता और साहित्य की सेवा करने बाले समाज के मजबूत स्तम्भ होते,जो अमरता प्राप्त करने मे सक्षम होते है, इस मौके पर प्रो0 शिवेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि प्रतिभा को सम्मानित करने का काम काफी सराहनीय है,उन्होंने कहा कि मगध की आवाज साकारत्म आवाज की पहचान लिये नागरिको की आवाज बन रही है।
      इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मगही विद्वान और समाज सेवी, कवि नरेन्दर प्रसाद सिंह ने अपनी मातृभाषा मगही मे सारगर्भित कविता-'हमरा काहे कोय लज्जावो हय बिहरिया कहके न, हो बिहरिया कहके न'  को सुनाकर उपस्थित श्रोताओ प्रसंशा और की तालिया बटोरने मे सफल रहे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे डा0 ओंकार निराला, प्रो0 देवेन्दर कुमार सिन्हा, डा0 संजय कुमार सुमन ऊर्फ साकेत बिहरी,प्रो0 अरविंद कुमार सिंह,अरूण कुमार,वीणा मिश्रा समेत कई लोगो ने मगध की आवाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की जमकर तारीफ की।
    इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह मे दर्जनो प्रतिभाओ, समेत प्रभात वर्मा और उनके साथ पधारे मगही फिल्म "विधना नाच नचाबे" के कलाकार मुकेश चित्रांश, अंशिका वर्मा, लालबहादुर प्रसाद,सूर्यकांत गुप्ता राजेश कुमार गुडू को भी मंच पर आसीन पदाधिकारी, वरिष्ठ साहित्यकार-पत्रकार,विद्वानो के हाथो स्मृति चिह्नऔर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गरीब महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा

रमज़ान के महीने में बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो ने किया रोडजाम और जमकर प्रदर्शन !!!