संदेश

मार्च, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

8 अप्रैल की तैयारी में जुटा युवा हम

चित्र
 हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह चंद्रवंशी  की अध्यक्षता में पटना के गांधी मैदान में होने वाली गरीब महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए वार्ड नंबर 48, 49, 50, नंद नगर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, में सघन अभियान चलाकर बैठक की |       बैठक को संबोधित करते हुए श्री सुभाष सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्रित्व काल में उनके द्वारा गरीब जनता के हित में लिए गए 34 निर्णय को लागू कराने के साथ दलित, अति पिछड़ा,  महिला, गरीबी से जूझ रहे सभी वर्गों के लोगों और खासकर अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए होने वाली इस महा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाग लेने का आह्वान किया | जिससे कि आने वाले समय में सभी के सहयोग से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी के सपनों का बिहार बनाया जा सके |       इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री  इंद्रदीप चंद्रवंशी, रंजन पासवान, कमलेश पासवान, अमित पटेल, संजय कुमार, रवि रंजन कुमार, संजीव कुमार गुप्ता, राजन राज आदि नेता भी उ

कैंटीन के भोजन में कीड़े मिलने के बाद जमकर हंगामा

चित्र
पटना सिटी के नंदलाल छपरा के पास Apollo medskills सेंटर में  छात्र-छात्राओं ने कैंटीन के भोजन में  कीड़े मिलने के बाद जमकर हंगामा किया छात्रों की शिकायत है कि  Apollo medskills सेंटर में कैंटीन में भोजन बहुत खराब दिया जाता है और भोजन में कीड़े मिलते हैं और कैंटीन के स्टाफ  छात्राओं के साथ  कॉमेंट भी करते हैं कई बार छात्रों ने शिकायत मैनेजमेंट से किया लेकिन छात्रों की समस्या जस की तस बनी हुई थी नाराज होकर आज छात्रों ने भूख हड़ताल कर दिया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की घटना की सूचना मिलते हैं अगम कुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची छात्रों को समझाने की पहल शुरू की छात्रों ने लगातार पुलिस प्रशासन से विनती करते नजर आए हैं कि कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई  की जाए और कॉलेज में अच्छी भोजन छात्रों को दी जाए पुलिस हस्तक्षेप के बाद कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि छात्रों का भोजन सही किया जा रहा है भारत सरकार कौशल विकास के तहत छात्र छात्राओं को फ्री में नर्सिंग बी फार्मा का training दिया जाता है इसके लिए भारत सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है इसके बावजूद भी छात्र छात्र

'रेड' कमाएगी 100 करोड़ लेकिन इतना वक्त तो लगेगा

चित्र
यह तय है कि अगर इस फिल्म को 100 करोड़ को छूना है तो दो हफ्ते इसे सिनेमाघरों में और गुजारने होंगे। अजय देवगन की 'रेड' ने जैसी शुरुआत की थी, लग नहीं रहा था कि ये फिल्म 100 करोड़ के करीब तक भी पहुंचेगी। मंगलवार तक इस फिल्म ने 84 करोड़ रुपए कमा लिए थे। यह तय है कि अगर इस फिल्म को 100 करोड़ को छूना है तो दो हफ्ते इसे सिनेमाघरों में और गुजारने होंगे। आने वाले पांच दिन इस फिल्म को कोई तनाव नहीं है। वीकेंड के खत्म होने तक इसे दस करोड़ रुपए और मिलना लगभग तय है। इस तरह इसकी कमाई 95 करोड़ के करीब होगी। असली दिक्कत अाने वाले सोमवार से शुरू होना है। मंडे से इस फिल्म को कम से कम एक करोड़ रुपए रोज कमाने होंगे तब जाकर ये अगले वीकेंड तक 100 करोड़ छू पाएगी। ये इतना आसान नहीं होगा। 'हिचकी' तो है ही, टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' भी इसका रास्ता रोकेगी। 'बागी 2' को निर्माता साजिद नाडियाडवाला बड़े पैमाने पर रिलीज कर रहे हैं। इसको को जगह मिलेगी, वो 'रेड' के हिस्से की स्क्रीन्स पर ही मिलेगी। वजह यह है कि रानी की 'हिचकी' पहले ही 1000 से कुछ स्क्रीन्स पर रिलीज