'रेड' कमाएगी 100 करोड़ लेकिन इतना वक्त तो लगेगा
यह तय है कि अगर इस फिल्म को 100 करोड़ को छूना है तो दो हफ्ते इसे सिनेमाघरों में और गुजारने होंगे।
अजय देवगन की 'रेड' ने जैसी शुरुआत की थी, लग नहीं रहा था कि ये फिल्म 100 करोड़ के करीब तक भी पहुंचेगी। मंगलवार तक इस फिल्म ने 84 करोड़ रुपए कमा लिए थे। यह तय है कि अगर इस फिल्म को 100 करोड़ को छूना है तो दो हफ्ते इसे सिनेमाघरों में और गुजारने होंगे।
आने वाले पांच दिन इस फिल्म को कोई तनाव नहीं है। वीकेंड के खत्म होने तक इसे दस करोड़ रुपए और मिलना लगभग तय है। इस तरह इसकी कमाई 95 करोड़ के करीब होगी। असली दिक्कत अाने वाले सोमवार से शुरू होना है। मंडे से इस फिल्म को कम से कम एक करोड़ रुपए रोज कमाने होंगे तब जाकर ये अगले वीकेंड तक 100 करोड़ छू पाएगी।
ये इतना आसान नहीं होगा। 'हिचकी' तो है ही, टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' भी इसका रास्ता रोकेगी। 'बागी 2' को निर्माता साजिद नाडियाडवाला बड़े पैमाने पर रिलीज कर रहे हैं। इसको को जगह मिलेगी, वो 'रेड' के हिस्से की स्क्रीन्स पर ही मिलेगी। वजह यह है कि रानी की 'हिचकी' पहले ही 1000 से कुछ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। लोग इसे देख रहे हैं तो इसके हिस्से से स्क्रीन कम होने नहीं वालीं।
देखना मजेदार होगा कि 'रेड' 100 करोड़ कर पाती है या नहीं। अगर एेसा होता है तो इसके निर्माताओं को भी कम आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि उन्होंने भी एेसी कोई उम्मीद कभी नहीं जताई।
बता दें कि अजय की पिछली सीरियस फिल्म 'दृश्यम' थी। इस थ्रिलर ने 77 करोड़ का धंधा किया था। 'रेड' इससे आगे है।
अजय देवगन की 'रेड' ने जैसी शुरुआत की थी, लग नहीं रहा था कि ये फिल्म 100 करोड़ के करीब तक भी पहुंचेगी। मंगलवार तक इस फिल्म ने 84 करोड़ रुपए कमा लिए थे। यह तय है कि अगर इस फिल्म को 100 करोड़ को छूना है तो दो हफ्ते इसे सिनेमाघरों में और गुजारने होंगे।
आने वाले पांच दिन इस फिल्म को कोई तनाव नहीं है। वीकेंड के खत्म होने तक इसे दस करोड़ रुपए और मिलना लगभग तय है। इस तरह इसकी कमाई 95 करोड़ के करीब होगी। असली दिक्कत अाने वाले सोमवार से शुरू होना है। मंडे से इस फिल्म को कम से कम एक करोड़ रुपए रोज कमाने होंगे तब जाकर ये अगले वीकेंड तक 100 करोड़ छू पाएगी।
ये इतना आसान नहीं होगा। 'हिचकी' तो है ही, टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' भी इसका रास्ता रोकेगी। 'बागी 2' को निर्माता साजिद नाडियाडवाला बड़े पैमाने पर रिलीज कर रहे हैं। इसको को जगह मिलेगी, वो 'रेड' के हिस्से की स्क्रीन्स पर ही मिलेगी। वजह यह है कि रानी की 'हिचकी' पहले ही 1000 से कुछ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। लोग इसे देख रहे हैं तो इसके हिस्से से स्क्रीन कम होने नहीं वालीं।
देखना मजेदार होगा कि 'रेड' 100 करोड़ कर पाती है या नहीं। अगर एेसा होता है तो इसके निर्माताओं को भी कम आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि उन्होंने भी एेसी कोई उम्मीद कभी नहीं जताई।
बता दें कि अजय की पिछली सीरियस फिल्म 'दृश्यम' थी। इस थ्रिलर ने 77 करोड़ का धंधा किया था। 'रेड' इससे आगे है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें