संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किसानों के बीच किसान चौपाल सामूहिक भोज के साथ सम्पन्न हुआ आयोजन

चित्र
पटना । "केंद्र सरकार की योजनाओं से किसानों की बढ़ेगी आय " कृषि मंत्रालय,बिहार सरकार द्वारा आयोजित पिताम्बरपुर पंचायत में सैकड़ो किसानों के बीच किसान चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जैविक खाद के उपयोग से  फसल की उदपादकता,गुणवत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण बनी रहेगी है।केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लाभकारी योजना-नीम कोटिंग खाद,स्वायल हेल्थ कार्ड,मेड़ पर पेड़,जल संचय,गौकुल धाम योजना,पशुपालन मत्स्य पालन,ग्रीन ऑपरेशन,योजना की जानकारी दी।और उन्होंने कहा कि अब इन योजनाओं के साथ साथ,ऋण के लिए कम ब्याज पर बैंकों से लाभ उठाएं।  विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार यादव,सहायक निदेशक( उद्यान) ने बताया कि खेत मे बागवानी ,फलदार बृक्षरोपन कर न सिर्फ मिट्टी बचेगी बल्कि किसानो की आय बढ़ेगी। आयोजन में जिला परिषद् सुधीर यादव,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव,प्रदीप पांडेय,अद्यक्षय ग्रामीण किसान मोर्च,पार्षद प्रतिनिधि मनोज चौधरी,श्रीकांत प्रसाद,रत्नेश कुमार,सुधीर कुमार, सभी कृषि समन्वयक,किसान सलाहकार विनोद कुमार,रामानुज क

"मगध की आवाज" के रजत जयन्ती समारोह मे प्रतिभाओ का हुआ सम्मान ।

चित्र
पत्रकार, साहित्यकार, कलाकार, सांस्कृतिक कर्मीयो को सम्मान से नवाजा गया । मगही भाषी फिल्म "विधना नाच नचाबे" के कलाकारो का भी हुआ सम्मान।      दस्तक प्रभात प्रतिनिधि नवादा के टाउन हॉल मे, "मगध की आवाज" के रजत जयन्ती के मोके पर, आयोजित सम्मान समारोह मे  पत्रकारो, कलाकारो, सांस्कृतिक कर्मीयो को सम्मानित किया गया। "मगध की आवाज" की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता, जिला सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के अधिकारी परिमल कुमार ने की।    इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक, राजेन्द्र पाण्डेय ने कार्यक्रम को, संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 25 साल पहले "मगध की आवाज" की शुरुआत की थी,और उन्हे पत्रकारिता धर्म का पालन करने मे नवादा के साथ मगध के लोगो ने भरपूर सहयोग दिया है, इसी सहयोग का पच्चीस साल के पूरे होने पर रजत जयंती समारोह के मौके पर पत्रकार, कलाकार, साहित्यकार और सांस्कृतिक कर्मीयो के योगदान का सम्मान करते हम गौरान्वित महसूस कर रहे है।     इस मौके पर उन्होंने पटना से आमंत्रण स्वीकार कर, सम्मान समारोह मे पहुंचे, मगही भाषा के साहित्यकार,कथा