कैंटीन के भोजन में कीड़े मिलने के बाद जमकर हंगामा

पटना सिटी के नंदलाल छपरा के पास Apollo medskills सेंटर में  छात्र-छात्राओं ने
कैंटीन के भोजन में  कीड़े मिलने के बाद जमकर हंगामा किया छात्रों की शिकायत है कि  Apollo medskills सेंटर में कैंटीन में भोजन बहुत खराब दिया जाता है और भोजन में कीड़े मिलते हैं और कैंटीन के स्टाफ  छात्राओं के साथ  कॉमेंट भी करते हैं कई बार छात्रों ने शिकायत मैनेजमेंट से किया लेकिन छात्रों की समस्या जस की तस बनी हुई थी नाराज होकर आज छात्रों ने भूख हड़ताल कर दिया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की घटना की सूचना मिलते हैं अगम कुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची छात्रों को समझाने की पहल शुरू की छात्रों ने लगातार पुलिस प्रशासन से विनती करते नजर आए हैं कि कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई  की जाए और कॉलेज में अच्छी भोजन छात्रों को दी जाए पुलिस हस्तक्षेप के बाद कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि छात्रों का भोजन सही किया जा रहा है भारत सरकार कौशल विकास के तहत छात्र छात्राओं को फ्री में नर्सिंग बी फार्मा का training दिया जाता है इसके लिए भारत सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है इसके बावजूद भी छात्र छात्राओं की समस्या कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण दो चार होना पड़ रहा है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोकीहाट के राजद उम्मीदवार पर पटाखे और मिढाई बटी ।

पटना साहिब महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुँचे DDC आदित्य प्रकाश !

नगद और जेवरात समेत लगभग 20 लाख की चोरी।