पटना साहिब महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुँचे DDC आदित्य प्रकाश !



एंकर :-बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवशिए पटना साहिब महोत्सव की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है ! ऐसे में 13 अप्रैल एवम 14 अप्रैल को होने पटना साहिब महोत्सव के आयोजन की तैयारी को लेकर पटना सिटी के चौक शिकारपुर स्थित सिटी हाई स्कूल परिसर में DDC आदित्य  प्रकाश,पटना सिटी SDO राजेश रौशन और सिटी एस पी बिशाल शर्मा समेत कई अधिकारियो ने आयोजित स्थल का निरक्षण किया , साथ ही महोत्सव स्थल पर बनाये जा रहे मंच ,VIP स्थल और आम दर्शको के स्थल का भी निरक्षण किया ! बताया जा रहा है की इस महोत्सव में बिहार सरकार पर्यटक मंत्री प्रमोद कुमार , पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव समेत कई मंत्रीयो के इस महोत्सव में शामिल होने की सम्भावना है ! बही 14 अप्रैल को मुम्बई से आये कलाकार इस महोत्सव में अपना गायकी का जलवा बिखेरेंगे !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गरीब महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा

रमज़ान के महीने में बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो ने किया रोडजाम और जमकर प्रदर्शन !!!