गरीब महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा
पटना। आगामी 08 अप्रैल को पटना गांधी मैदान में प्रस्तावित गरीब महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए पटना जिले के ग्रामीण इलाके में दर्ज़न भर नुक्कड़ सभा का आयोजन रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतन राम मांझी जी के नेतृत्व में किया गया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व काल मे कैबिनेट के द्वारा लिए गए 34 निर्णयों को अगर वर्तमान सरकार लागू करती तो आज बिहार के गरीबों के जीवन मे भारी परिवर्तन हो जाता। भूमिहीन सभी जाती के गरीबो को 5 डिशमल जमीन मुहैया कराने,पाँच एकड़ जमीन बाले किसानों को मुफ्त बिजली, कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल संविदा कर्मियों को समान काम के लिए समान वेतन जैसे मुद्दे पर उन्होंने विस्तार से चरवाहा की तथा अपनी चट्टानी एकता प्रदर्शित करने के लिए आठ अप्रैल को गांधी मैदान आने का आह्वान किया।नुकड़ सभा को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ने भी बिस्तर से संबोधित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें