नितीश कुमार ने यात्री निवास और दिवानहॉल का शिलान्यास किया

 बिहार के मुख्यमंत्री
नितीश कुमार ने पटना सिटी का दौरा कर तख़्त श्री हरिमंदिर पहुंचे , जहाँ उन्होंने ने गुरुद्वारा में बनाये जा रहे एक सौ कमरे वाला यात्री निवास और दिवानहॉल का शिलान्यास किया ! साथ ही गुरु गोविन्द सिंह महाराज के चरणों में अपना मत्था टेका और राज्य एवं देश के अमन चैन के लिए दुआए मांगी ! बही तख़्त श्री हरिमंदिर प्रवन्धक कमिटी की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप सरोपा सौपा गया !इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एस एस अहलूवालिया और देश एवम विदेश के कई सिक्ख संत भी मौजूद थे ! UK ( इंग्लैंड ) के बाबा महेंद्र सिंह के सहयोग से यात्री निवास और दिवानहॉल का निर्माण किया जा रहा है ! 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोकीहाट के राजद उम्मीदवार पर पटाखे और मिढाई बटी ।

पटना साहिब महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुँचे DDC आदित्य प्रकाश !

नगद और जेवरात समेत लगभग 20 लाख की चोरी।