पटना साहिब महोत्सव में हंस राज हंस ने सुफी गाने से लोगों को झूमाया ।

(मुकेश चित्रांश) ।  बैशखी के मौके पर पटना साहिब के सिटी हाई स्कूल में बिहार सरकार के पर्यटक विभाग द्वारा बैशाखी महोत्सव दो दिवसीय बैशाखी महोत्सव का आयोजन किया गया ! जिसका उदघाटन बिहार सरकार के पर्यटक मंत्री प्रमोद कुमार और पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने किया। इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद समेत कई भाजपा के नेता भी मौजूद थे ! इस महोत्सव् के पहले दिन मुम्बई से आये सुप्रसिद्ध पंजाबी पॉप सिंगर हंस राज हंस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! जहां हंस राज हंस ने सुफी गाने और एक से बढ़ कर एक पंजाबी पॉप गाने गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया !


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गरीब महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा

रमज़ान के महीने में बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो ने किया रोडजाम और जमकर प्रदर्शन !!!