सड़क जाम आगजनी और हंगामा !!!
पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के दुरूखीगली इलाके से बीते 22 मई से रहस्मय ढंग से गायब युवती हिना का अब तक कोई सुराग न मिलने से परिजनों में आक्रोश देखा गया ! बही आक्रोशित परिजनो ने सेल टैक्स ऑफिस के पास अशोक राजपथ पर आग जनी कर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया औऱ पुलिस के खिलाफ जम कर नारे बाजी की ! परिजनों की माने तो एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस युवती (हिना )को खोजने में नाकाम रही है , जबकि हिना के गायव होने पर पुलिस ने दो दिनों में उसे सकुशल बरामद करने का बादा किया था ! पुलिस हिना को खोजने में पूरी लापरवाही बरत रही है ! गौर तलब है की दिल्ली की रहने वाली हिना रमजान के मौके पर अपने घर पटना सिटी के खाजेकला आई थी और बीते 22 मई को पास के ही लाला टोली इलाके में गई और बहा से रहस्मय ढंग से गई थी !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें