रमज़ान के महीने में बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो ने किया रोडजाम और जमकर प्रदर्शन !!!
एंकर :- रमजान पर्व और भीषण गर्मी में बिजली पानी की समस्या झेल रहे पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के बार्ड नम्बर- 60 की जनता के सव्र का बांध टूट गया है ! बही आक्रोशित लोग बिजली पानी समस्या के श्लोगन भरी तख्तियां हाथो में लिए नूंन के चौराहा स्थित सुदर्शन पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया ! साथ ही बाटर बोर्ड और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की ! बही लोगो की माने तो बार्ड नम्बर- 60 में पिछले 4 माह से सप्लाई का पाइप बिछाया गया है पर पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है ! जिसके कारण इस भीषण गर्मी में रमजान का रोजा रखने वाले लोग पीने के पानी को लेकर तरस रहे है ! बही मेन्टेन्स के नाम पर बिजली की कटौती भी की जा रही है ! आक्रोशित लोगो ने तत्काल इस समस्या को दूर करने की बात कही है नहीं तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें