बिना मान्यता का डिग्री वाट ने के आरोप में हंगामा।
पटना । आलमगंज थाना क्षेत्र के एनएमसीएच जल्ला रोड के आईडीएच काॅलोनी में चल रहे निजी शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने जमकर तोड़फोड़ की और संस्थान को सील करने की मांग की। हंगामा कर रहे छात्रों ने कहा कि इस इंस्टीच्चूट की वजह से तकरीबन 500 छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में चला गया है। छात्र डिग्री की मांग कर रहे हैं। छात्रों का आक्रोश इस बात पर है कि जब संस्थान को मान्यता नहीं मिली हुई थी तो परीक्षा क्यों ली गयी। कई छात्रों ने बताया कि हमने अपने स्तर से पता किया तो पता चला कि यह संस्थान कहीं भी रजिस्टर्ड नहीं है। वहीं संस्थान प्रशासन के द्वारा छात्र-छात्राओं को दिलासा दी जा रही थी कि संस्थान की तरफ से हाईकोर्ट मंे अपील दायर की गयी है जिसका फैसला 7 महीने बाद आयेगा। 7 की जगह 8 महीने बीत गये पर फैसला नहीं आया। कोर्ट के द्वारा यह कहा गया कि किसी भी फर्जी काॅलेज की डिग्री की मान्यता नहीं मिलेगी इसके विरोध में छात्रों ने यहां हंगामा किया।
Lucky Club Casino Site | Lucky Club Live
जवाब देंहटाएंJoin the online Lucky Club online casino luckyclub.live experience and experience the beauty and excitement of Las Vegas. The club is operated by the Lucky Club License: MGA Rating: 4.5 · Review by Lucky Club