बाहन चैकिंग के दौरान हुंडई गाड़ी से पचास लीटर महुआ शराब बरामद

मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के अखलेश नगर तिरमुहानी के पास मेहंदीगंज थानाध्यक्ष राम शंकर के नेतृत्व में बाहन चैकिंग के दौरान हुंडई गाड़ी से पचास लीटर महुआ शराब बरामद
।पुलिस को देख गाड़ी ड्राइवर गाड़ी छोड़ भागा, पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुटी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोकीहाट के राजद उम्मीदवार पर पटाखे और मिढाई बटी ।

पटना साहिब महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुँचे DDC आदित्य प्रकाश !

नगद और जेवरात समेत लगभग 20 लाख की चोरी।