स्व0 राजीव गांधी जी की 27वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मना ।


 पटना । भारत रत्न एवं आनुनिक भारत के निर्माता स्व0 राजीव गांधी जी की 27वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप
में प्रखण्ड अध्यक्ष सुजीत कुमार कसेरा के अध्यक्षता में भावभिनी श्रद्धांजली मनायी गयी। मनाया गया।
वक्ताओं ने श्रद्धांजली के बाद उनके जीवन पर विस्तार से चर्चा भी की। अध्यक्ष सुजीत कसेरा ने कहा कि श्री राजीव गांधी देश के पहला युवा प्रधान मंत्री थे। वह 40 साल के उम्र में प्रधान मंत्री वन गये थे। उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके हित में कई निर्णय एवं बदलाव भी किये।। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष राजकुमार राजन, मो0 हनीफ शेख, डा0 विनोद अवस्थी, शारीफ रंगरेज, जगदीश सिंह, अशोक यादव, प्रमोद सिन्हा, रतनदीप राय, यशलोक विद्यार्थी, राधा कृष्ण, रणधिर यादव, पंकज पुजारी, मुकेश चतुर्वेदी, राजेश शुक्ला, धर्मेन्द्र पटेल, शलू सिंह, वालकृष्ण यादव, रवि कसेरा, राकेश कपुर, पवन कुमार, दिपक कुमार के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गरीब महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा

रमज़ान के महीने में बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो ने किया रोडजाम और जमकर प्रदर्शन !!!