जदयू अपनी जमीन तलाश रहा-ई.अजय
पटना । हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.अजय यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के राजस्थान दौडे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि बिहार मे अपने खिसकते और दडकते जनाधार को देखते हुए जदयू देश के दूसरे राज्यों मे जमीन तलाश रही है।पर अब तक के परिणाम तो जदयू के लिये निराशाजनक हीं रही है।अभी हाल में कर्नाटक,मे हुये विधानसभा चुनाव 222 मे जदयू सिर्फ 28 बिधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लडी थी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सहित बिहार सरकार के मंत्रियों और पार्टी नेताओं ने जबरदस्त प्रचार एवम जीत का दावा किया था।बडबोले जदयू के तोपची प्रवक्ताओं और इनके राष्ट्रीय नेताओं द्वारा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की राष्ट्रीय छवि एवम प्रधानमंत्री मेटेरियल के संभावनाओं के दावे किये जाने लगे।हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(से)पार्टी का महागठबंधन में आ जाने के बाद से ही एनडीए से टीडीपी,जेडीएस, बीएसपी,रालोद सभी एक एक कर छोड़ दिया।बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवम जीतन राम मांझी जी की लोकप्रियता भी राष्ट्रीय स्तर पर बढती जा रही है। इससे जदयू नेतृत्व हीन भावना का शिकार बन चुकी है।देश मे जितने भी उपचुनाव लोकसभा एवम विधान सभा के हुए हैं उनके परिणाम आश्चर्यजनक तरीके से महागठबंधन के पक्ष में देख नीतीश कुमार जी और उनके एनडीए घटक में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें