8 अप्रैल की तैयारी में जुटा युवा हम

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में पटना के गांधी मैदान में होने वाली गरीब महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए वार्ड नंबर 48, 49, 50, नंद नगर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, में सघन अभियान चलाकर बैठक की | बैठक को संबोधित करते हुए श्री सुभाष सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्रित्व काल में उनके द्वारा गरीब जनता के हित में लिए गए 34 निर्णय को लागू कराने के साथ दलित, अति पिछड़ा, महिला, गरीबी से जूझ रहे सभी वर्गों के लोगों और खासकर अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए होने वाली इस महा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाग लेने का आह्वान किया | जिससे कि आने वाले समय में सभी के सहयोग से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी के सपनों का बिहार बनाया जा सके | इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री इंद्रदीप चंद्रवंशी, रंजन पासवान, कमलेश पासवान, अमित पटेल, संजय कुमार, रवि ...